सनकी पुत्र ने मां पर कुदाल से हमला कर मार डाला, बहन को पहुंचाया अस्पताल

1167b85e-b733-4146-a6a9-23cf43c5f695

रजनीश कुमार  ।

जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के कोसियमा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सनकी पुत्र अपने ही मां बहन पर कुदाल से हमला कर दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही मां की मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।

बताया जाता है कि पहले से ही युवक सनकी था और कभी-कभी इसका दिमाग भी खराब हो जाता था जिसका इलाज डॉक्टर से कराया जा रहा था लेकिन अचानक आज बुधवार को सनकी युवक ने मां बहन पर हमला कर दिया। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई,जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया है और जाँच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।