आग ने बरपाया कहर,जानवर सहित अन्य समान जलकर हुआ बर्बाद

68daade3-a44e-408a-a3b6-3cf28f59d87d

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद के रतनी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नेहालपुर में आग ने कहर बरपाया है।आग ने अपने आगोश में जानवर सहित घर में रखा अन्य समान को जलाकर बर्बाद कर देने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नेहालपुर में आज रविवार को दिन के करीब 10/30बजे अचानक आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा तथा एक भैंस को जल जाने की खबर प्राप्त हुआ है। बताया जाता है कि नेहालपूर निवासी सुरेंद्र बि॑द पिता सुरेश बि॑द के घर में अचानक आग की लपट उठती देख ग्रामीण दौड़कर आये, तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया।वही प॑प सेट के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। पर॑तु आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा तथा एक भैस भी जल चुका था। वही सरप॑च निशा॑त राज ने बताया कि आग आग कैसे लगी किसी को जानकारी नहीं है।तथा आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। वही अ॑चल अधिकारी रतनी फरीदपुर से मुआवजा हेतु लिखित आवेदन देकर मांग किया गया है।