बोर्ड होर्डिंग,बैनर व पोस्टर पर टैक्स के नाम पर अवैध वसूली को लेकर व्यवसायियों ने किया बाजार बंद

संतोष कुमार ।

नवसृजित नगर पंचायत में दुकानों में लगे प्रोपराइटर के बोर्ड,बैनर व पोस्टर को लेकर बृहस्पतिवार को ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है।जिसको लेकर दुकानदारों ने शुक्रवार को बाजार बन्द का आवाह्न किया।दवाई दुकानों से लेकर फुटपाथी दुकानदारों ने बाजार बन्द का समर्थन किया। व्यवसायियों को नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो गुड्डू का समर्थन मिला।अवैध वसूली को लेकर शुक्रवार को पूरा बाजार बंद रहा।चौक-चौराहों व दुकानों के समीप व्यवसायियों का झुंड होर्डिंग टैक्स आदि पर तर्क-वितर्क करते दिखाई दिए।साथ ही पूर्णतः बाजार बंद का समर्थन किया।वहीं दवाई बिक्रेता संघ ने भी अपनी दुकानों को बन्द कर बाजार बंद का समर्थन किया।वहीं शुक्रवार को सैकड़ों व्यवसायियों द्वारा बाजार क्षेत्र घूमते हुए कन्हैया कुमार होश में आओ,व्यावसायिक संघ जिंदाबाद एवं अवैध वसूली बंद करो आदि के नारे लगाए गए।

क्या है मामला

बीते बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार व मुख्य पार्षद मानती देवी द्वारा क्षेत्र में एक वर्ष के लिए चौक चौराहे,टेलीफोन या बिजली के खंभे,सिनेमाहॉल या मेले में, गोलंबर,त्रिकोणीय आदि स्थलों पर होर्डिंग,बैनर,पोस्टर आदि को लेकर चुंगी वसूली किये जाने पर टेंडर निकाला गया।रजौली के नागेंद्र सिंह के पुत्र नीलेश कुमार ने उक्त टेंडर लगभग 76000 रुपये में अपने नाम किया।बृहस्पतिवार को रजौली बायपास से लेकर बजरंगबली चौक तक सैकड़ों दुकानों में जाकर दुकानों में लगे दुकानों के नाम आदि के बैनर व पोस्टर पर टैक्स वसूली को लेकर रसीद काटकर दुकानदारों से वसूली की गई।इस दौरान कुछेक दुकानदारों ने पैसे दिए।वहीं कुछ दुकानदारों ने टैक्स का पैसा नहीं दिया।पूरे बाजार में दुकानों में लगे दुकान के नाम के बैनर,पोस्टर आदि पर टैक्स के नाम पर अवैध वसूली को लेकर रोष उत्पन्न हो गया।जिसको लेकर व्यवसायियों ने बाजार बन्द का आवाह्न किया।

एसडीओ से मिलकर न्यायपूर्ण कार्रवाई करने की कही बात

व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा बताया गया की दुकानों में लगे बैनर,पोस्टर आदि पर अवैध वसूली की जा रही है।जिसको लेकर ठाकुरबाड़ी में बृहस्पतिवार की शाम को व्यवसायियों की एक बैठक की गई।बैठक में सर्वसम्मति से अवैध वसूली के विरुद्ध बाजार बंद का आवाहन किया गया।उन्होंने बताया कि अब तक 122 दुकानदारों से बैनर आदि एक टैक्स को लेकर लाखों रुपए की वसूली की बात सामने आई है,जो बिल्कुल गलत है। व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष ने एसडीओ से मिलकर लिखित आवेदन देकर न्यायपूर्ण कार्रवाई करने की बात कही।

अवैध वसूली के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन,व्यवसायियों में रोष

व्यवसायी रविंद्र यादव ने बताया कि फुटपाथ के दुकानदारों से दैनिक चुंगी से लेकर बाजार आने वाली मालवाहकों से भी अवैध वसूली की जाती है।इससे भी मन ठेकेदारों का नहीं भरा तो अब दुकान में लगे उनके प्रतिष्ठान के बैनर व पोस्टर से भी मनमाने ढंग से अवैध वसूली की जा रही है। इन नाजायज वसूली को लेकर स्थानीय प्रशासन व विधायक के कान में जूं तक नहीं रेंगी है।साथ ही कहा कि बृहस्पतिवार को बैनर,पोस्टर आदि के नामपर सैकड़ों दुकानदारों से लगभग 5 लाख रुपयों की वसूली की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बैनर,पोस्टर आदि पर टैक्स लेना था।तो पहले नगर पंचायत वासियों को जागरूक किया जाना चाहिए था।जो लोग सक्षम होते वे अपने प्रतिष्ठानों का बैनर पोस्टर रखते अन्यथा हटा देते।साथ ही कहा कि ठेकेदारों द्वारा तानाशाही रूप से वसूली करना बिल्कुल गलत है।

व्यवसायियों को मिला उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि का समर्थन

शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद मो गुड्डू बबुआ व्यवसायियों के साथ अवैध वसूली के विरुद्ध बाजार बंद का समर्थन करते दिखे।उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि देवास आए उसे बोर्ड होर्डिंग टैक्स के रूप में अवैध रूप से वसूली किया जाना बिल्कुल गलत है।उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा दुकानदारों से सरकारी नियम के विरुद्ध ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से वसूली की जा रही है।साथ ही बताया कि जनता हमें चुनकर इस पद पर बैठाया है,इसलिए जनता के हित में हमेशा खड़ा रहूंगा।व्यवसायियों द्वारा दी गई जानकारियों पर संज्ञान लेते हुए जल्द ही जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई करने की बात कही।

क्या कहते हैं अधिकारी-

इस बाबत पर नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने का दर्जनों बार प्रयास किया गया।किन्तु उन्होंने कॉल उठाना मुनासिब नहीं समझा।

You may have missed