आगलगी की घटना से बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की फसल कटाई करते वक्त अगलगी से होने वाली घटनाओं से बचाव को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा जागरूक किया जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेम चंद्र राम ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं काटते वक्त सभी हार्वेस्टर एवं थ्रेसर मालिकों को जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि फसल कटाई करते वक्त दो ड्राम पानी , दो बाल्टी , दो मग , दो पीस वाटर CO2 फायर एक्सटिंगईशेर रखना नितांत जरूरी है , ताकि आग के एक चिंगारी दिखाई दे तो तुरंत आग को बुझाया जा सके एवं साथ ही साथ फसल को भी बचाया जा सके । मौके पर अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेम चंद्र राम , हार्वेस्टर एवं थ्रेसर मालिक समेत अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मी लोग मौजूद थे ।

You may have missed