खुद की ही विश्वशनियता पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है भाजपा
संजय वर्मा ।
बहुत शोर मचाया जा रहा कि बिहार में विधानपरिषद में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई इसे आधार बना बड़े बड़े दावे किए जाने लगे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यह दावा बड़े उत्साह के साथ किया गया और इससे 2024 की लोकसभा और 2025 के विधान सभा को जोड़ दिल्ली और पटना में भाजपा सरकार बनने का ऐलान किया गया पर वस्तुस्थिति भिन्न हैं जदयू 3 सीट लड़ी 2 जीती भाजपा ने जदयू से एक सीट छीन ली और एक अपनी सीट जीती मतलब 2 सीट जीती अब कहा जा रहा बड़ा दल हो गई। पर ऐसा है नहीं अभी पुराने पांचों एमएलसी का कार्यकाल 7 मई तक है 7 मई के बाद ही 9 मई को शपथ हो सकती है ऐसे में जदयू अभी भी बड़ा दल है शपथ के बाद सूरत बदल सकती है परंतु इस बीच जदयू उपेंद्र कुशवाहा की सीट भर देती है तो सदन में जदयू और भाजपा दोनो ही बराबर पर आ जायेगी बड़े दल होने का दावा पर ग्रहण लग जायेगा भाजपा और मीडिया उत्साह में ऐसी खबरें प्रसारित कर खुद की ही विश्वशनियता पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है।
नोट-लेखक महागठबंधन के समर्थक हैं।