गया में सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कल होगा आगमन, दिशांत समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल

मनोज कुमार ।

गया। गया शहर के काशीनाथ मोड़ स्थित एक निजी होटल में बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बुधवार को देर शाम 5 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित किया।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कल गया में आगमन होने जा रहा है।

जिनका गया एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गया एयरपोर्ट पर आने के बाद वो मगध विश्वविद्यालय बोधगया जाएंगे, जहां दीक्षांत सामान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।कार्यक्रम के बाद सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्य के कई सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने केंद्र सरकार के योजनाओं को गिनाया।