उमंगेश्वरी शक्तिपुंज के मुख्य पुजारी महाकाल चक्राचार्य ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- बिहार के पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्ष, निर्भीक ,तटस्था के साथ अपनी लेखनी एवं समाचार पत्रों में पहचान बनाने वाला पत्रकार विश्वनाथ आनंद को उमंग ेश्वरी शक्तिपुंज आश्रम उमंगा पहाड़ मदनपुर औरंगाबाद के मुख्य पुजारी बालमुकुंद पाठक उर्फ (ताराशंकर बाबा )महाकाल चक्राचार्य ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया . ऐसे तो पत्रकार विश्वनाथ आनंद कई समाचार पत्रों में अपनी लेखनी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से पहचान बना चुके हैं . यह पत्रकार सम्मान विश्वनाथ आनंद को उस वक्त मुख्य पुजारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिस वक्त उमंगा पहाड़ पर शतचंडी महायज्ञ का समापन समारोह आयोजित की जा रही थी . इसी दौरान कई समाजसेवियों बुद्धिजीवियों एवं राजनीतिक से जुड़े लोगों को भी मुख्य पुजारी द्वारा सम्मानित किया गया . औरंगाबाद से रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सतीश कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया . इस संबंध में उमंग ेश्वरी शक्तिपुंज आश्रम उमंगा पहाड़ मदनपुर के मुख्य पुजारी बालमुकुंद पाठक उर्फ (ताराशंकर बाबा )महाकाल चक्राचार्य ने मीडिया से भेंटवार्ता के दौरान मुखातिब होते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उमंग ेश्वरी शक्तिपुंज आश्रम के तत्वाधान में श्रद्धालुओं भक्तों एवं सहयोगियों के अथक प्रयास से शतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया है . जिसमें श्रद्धालुओं भक्तों का आवागमन जारी है . उन्होंने आगे कहा कि उमंगा पहाड़ से लेकर इर्द-गिर्द के इलाकों में भक्तिमय वातावरण बन चुका है . श्रद्धालुओं, भक्तों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है . उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक दिन रात्रि में प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है . जिससे श्रद्धालुओं एवं भक्तों में काफी खुशी एवं उमंग देखा जा रहा है . उन्होंने आगे कहा कि 5 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है . जिसमें हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं भक्तों को पहुंचने की संभावना है . उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय प्रशासन से लेकर स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त है .जिसका परिणाम है कि पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में हो गया .