जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक

मनोज कुमार ।
गया, 03 अप्रैल 2023, जिलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिला में क्रियान्वयन के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि वर्तमान समय में गया जिला पूरे बिहार में दूसरे स्थान पर है। गया जिला पिछले वर्ष पूरे बिहार में औसतन तीसरे स्थान पर रहा है।
इस अभियान के विभिन्न अवयवों के तहत कराए गए कार्यों के अद्यतन स्थिति की एक एक कर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी ली गई तथा आगे की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
इस अभियान के तहत जिला में 1563 जल संरचनाओं(तालाब/पोखर) को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
इसके साथ ही 262 कुआ पीएचइडी द्वारा, 1660 कुआ पंचायत राज विभाग द्वारा, 65 कुआ नगर निगम द्वारा जीर्णोद्धार किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस वर्ष बारिश के पहले शेष बचे हुए को का जीर्णोद्धार शत प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करें।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा अब तक 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले कुल 46 योजना की विभाग से स्वीकृति मिली है इन सभी योजना को इस वर्ष मई महीने तक पूर्ण कर ली जाएगी। आहर पोखर निर्माण के लिए 32 योजना का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जिसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट राजबंध बांध प्रोजेक्ट है। यह 3 किलोमीटर का लंबा पाइन है। इसमें वाटर स्टोरेज सबसे अधिक है। पहाड़ के चारों तरफ से यह बांध गिरा हुआ है लुटवा सीआरपीएफ कैंप के समीप यह बांध निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें लगभग 200000 mq (दो लाख एमक्यू) से ऊपर पानी पस्तोर किया जाएगा जिससे लगभग 1807 हेक्टेयर का सिंचाई किया जा सकेगा। यहां सालों भर कम से कम 5 फीट से ऊपर पानी उपलब्ध रहेगा। इस कार्य को हर हाल में इस वर्षा के सीजन के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं। इस बांध के निर्माण होने से उस क्षेत्र में भूगर्भ जल स्तर में काफी सुधार होने की संभावना है।
इसके उपरांत बताया गया कि वजीरगंज प्रखंड में महूए टाल फतेहपुर में हधहदवा आहार का निर्माण 80% पूर्ण कर लिया गया है यह लगभग 10 से 12 किलोमीटर में फैला हुआ है।
जानकारी लेने पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि आहर पेन के निर्माण हेतु वर्तमान समय में 20 योजना में कार्य चल रहा है।