प्रशासनिक कारणों की वजह से 31 मार्च को निकाला जाएगा रजौली में रामनवमी शोभायात्रा

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र में रामनवमी शोभायात्रा 31 मार्च दिन शुक्रवार को निकाला जाएगा।इससे पूर्व रामनवमी शोभायात्रा अप्रैल माह के पहले दिन निकाला जाना सुनिश्चित किया गया था।किंतु प्रशासनिक कारणों के वजह से प्रखण्ड क्षेत्र में रामनवमी शोभायात्रा 31 मार्च को निकाला जाना सुनिश्चित किया गया है।बजरंग दल के संयोजक पिन्टू वर्मा ने बताया कि सोमवार को सभी समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से पुलिस व प्रशासन को जानकारी मिली कि रजौली में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा का आयोजन 1 अप्रैल को किया जाना सुनिश्चित किया गया है।जिसको लेकर अंचल कार्यालय में सोमवार को अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद,राजस्व पदाधिकारी रश्मि प्रिय व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी द्वारा बजरंग दल के संयोजक पिन्टू वर्मा व सह संयोजक संदीप वर्मा के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पदाधिकारियों द्वारा प्रशासनिक कारण बताते हुए शोभायात्रा को 31 मार्च या 3 अप्रैल को निकालने की बात कही गई।जिसपर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामगढ़ से भांगड़ा आदि जरूरी चीजों हेतु एडवांस बुकिंग किया जा चुका है।अतः ऐसी स्थिति में शोभायात्रा को आगे या पीछे करना कठिन है।इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई।तब अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को बैठक हेतु बुलाया गया।बैठक में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने कहा कि 2 अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित शाह का आगमन नवादा जिला में होने वाला है।साथ ही जिला मुख्यालय में रामनवमी शोभायात्रा 1 अप्रैल को सुनिश्चित किया गया है।इन दोनों परिस्थितियों में प्रशासनिक व्यस्तता को देखते हुए 31 मार्च को रजौली मुख्यालय में रामनवमी शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा गया।एसडीओ ने कहा कि 31 मार्च को शोभायात्रा के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस प्रशासन मौजूद रहेंगे।साथ ही शांतिपूर्ण व भव्य शोभायात्रा के सफल आयोजन में प्रशासन द्वारा पूर्णतः सहयोग करने की बात कही गई।साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों को रामनवमी शोभायात्रा की अग्रिम बधाई भी दी।वहीं बजरंग दल के सह संयोजक संदीप वर्मा ने बताया कि बैठक के बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा 31 मार्च को दोपहर 1 बजे राज शिवालय मंदिर से पूर्व से निर्धारित रास्तों में शांतिपूर्ण व भव्य तरीके से शोभायात्रा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।एसडीओ कार्यालय में बैठक के दौरान सीआई मो नेयाज अहमद,अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद,राजस्व पदाधिकारी रश्मि प्रिया,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी,विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड मीडिया प्रभारी संतोष कुमार,बजरंगदल के संयोजक पिन्टू वर्मा व सह संयोजक संदीप वर्मा मौजूद रहे।