23 मार्च 2023 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नगर भवन दाउदनगर के प्रांगण में मनाया जाएगा शहादत दिवस

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार)(20 मार्च 2023):–आगामी 23 मार्च 2023 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों का शहादत दिवस नगर भवन, दाऊदनगर के प्रांगण में मनाया जायेगा. जिसमें 23 मार्च 1931 को हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलकर बेशकीमती शहादत देने वाले क्रान्तिकारी- शहीद भगत सिंह के साथ ही उनके साथ शहीद हुए राजगुरु एवं सुखदेव को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम है । इसके अलावा इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा । उक्त आशय का निर्णय आज यहां अरविंदो मिशन स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई संस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय स्तर पर मौजूद प्रसिद्ध सामाजिक-राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा । इनके अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों,शिक्षा-प्रेमियों एवं अन्य स्थानीय गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय छात्र-नौजवानों एवं अन्य आम नागरिकों के भी शामिल होने की संभावना है ।इस बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष-कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी तथा संचालन, सचिव-सत्येन्द्र कुमार ने किया । इनके अलावा इस बैठक में कोषाध्यक्ष-संजय कुमार सिंह,संयुक्त सचिव राजकमल कुमार सिंह तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य-बिरजू चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार,,सत्येन्द्र जायसवाल,श्रीमती मीना सिंह, सिम्पी सिन्हा,प्रह्लाद प्रसाद ,इत्यादि लोग भी उपस्थित थे ।