डोभी प्रखंड में कई एकड़ में लगी फसल ओले से हुए बर्बाद, सपने पर फिर गए पानी।किसान चिंतित

अर्जुन केशरी।

गया जिला के डोभी प्रखंड और बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव नदरपुर,नावाडीह,लहूअरी, गरवैया,पोखरिया,हाहेसरी आदि दर्जनों गांवों में जोरदार आंधी तूफान, बारिश और ओले गिरे जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं।कई एकड़ में लगी गेंहू,सरसो, मकई,प्याज आदि की फसल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तूफान से न जाने कितने घरों का छत उजड़ गए।बारिश तथा ओले से किसान की मानो कमर टूट गई। रवि की फसलें पल भर में स्वाहा हो गए। किसान इस बारिश और ओले से नुकसान फसल को लेकर काफी चिंतित होने लगे।बस इस परिस्थिति में कोई सहारा मिले।किसान अर्जुन साव बताते है कि किसी प्रकार कर्ज लेकर हमने फसल को लगाया ताकि जीवन गुजारा हो पर सारे सपने पल भर में चूर चूर हो गया। वहीं रामकुमार यादव का कहना है कि यह क्षेत्र सुखा ग्रस्त क्षेत्र है किसी प्रकार डीजल आदि के माध्यम से फसल लगाए पर कौन जानता कि तैयार फसल पल भर में नष्ट हो जाएगा।इस समय सारे किसान के चेहरे पर उदासी छाये हुए है इस मौके पर सरपंच मुर्शीद आलम,लखन यादव,सरयू यादव, लालु यादव,शिवरत यादव,कृष्ण केशरी,नीरज कुमार,दिलीप कुमार,जुगल यादव,लाला साव,अनिल केशरी आदि सैकड़ों लोग रहे।