टेकारी के विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में एक अभियान संच की समीक्षा बैठक संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया )- एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग सह वित्तीय वर्ष समापन पर नए बच्चो का नामांकन हेतु समीक्षा बैठक टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में आहूत किया गया। इस आहूत बैठक में टिकारी संच के आचार्य ,आचार्या सहित संच के अधिकारी लोग शामिल हुए। आचार्या में रंजू कुमारी, ज्योति पाठक, प्रभा कुमारी, रजनी कुमारी, अंजू कुमारी, अनिता कुमारी, आचार्य में भूषण प्रसाद, तन्नू कुमार, अखिलेश कुमार सहित अधिकारी में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, नगर परिषद के उप सभापति सागर दीवान, प्रमुख महेश कुमार,जितेंद्र ठाकुर आदि लोगों ने मासिक अभ्यास बैठक पर विस्तारपूर्वक परिचर्चा किया .