शिक्षक निर्वाचन मे भाजपा उम्मीदवार को जिताएं डा0 प्रेम कुमार

धीरज ।

गया। जिला भाजपा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पं दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपूर में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ऊर्फ चिंटू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ है।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध में वृद्धि हो रही है। अब पुनः अपहरण उद्योग बिहार में चालू हो चुका है। बिहार की जनता बढ़ते अपराध से त्राहि त्राहि कर रहे हैं। बढ़ते अपराध और वित्तीय अराजकता से बचाने के लिए भाजपा हमेशा प्रयास करते रही है। भाजपा प्रदेश की जनता के हित अनेकों फैसला लिया था।अब भारतीय जनता पार्टी जनता से आशीर्वाद लेने के लिए जन जन तक पहूंचने का काम कर रही है।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार किस्मत आजमा रही है। गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव जिताने का संकल्प लें।
भाजपा नेता पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा हमेशा बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। भाजपा समर्थित गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार को भारी मतों से विजय बनाकर भाजपा को मजबूत करें ताकि आनेवाला समय अपराध मुक्त सरकार मिल सके।
इस अवसर गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार जीवन कुमार, जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, पूर्व सांसद हरी मांझी, पूर्व विधायक डॉ श्यामदेव पासवान, राजीव नंदन दांगी, लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कामेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अनिल स्वामी, जैनेन्द्र कुमार, हरे राम सिंह कौशल शर्मा संतोष सिंह, अनिल कुमार सिंह भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, धीरज रौनियार डॉ अनुज कुमार, राजेंद्र राम, दयानंद गिरि,अजय कुमार