पार्वती की उग्र रूप ही मां तारा हैं- डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

WhatsApp Image 2025-07-11 at 9.23.55 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार)- गया जी जिला के इमामगंज प्रखंड के अंतर्गत प्रकृति की मनोरम गोद में वसे सोरहर नदी के किनारे अति प्राचीन बाजार रानीगंज स्थित तारापीठ फक्कड़ बाबा के कृपा प्राप्त शिष्य पंडित अजय मिश्रा के सानिध्य में मां तारा महोत्सव में यज्ञादि कार्य-क्रम का विधिवत संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि मां तारा का अभिषेक श्रृंगार पूजन- अर्चन के पश्चात महिलाओं द्वारा सिंदूर अर्पण अर्चना हवन पूर्णा हूति के बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारे का बृहद कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं ग्रामीणों की उपस्थिति थी है। संपूर्ण वातावरण वैदिक मंत्रोचार से गुंजायमान भक्तिमय दिख रही थी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने कहा की

10 में महाविद्याओं में एक, एक प्रचंड शक्तिशाली देवी “मां तारा” अपने भक्तों को शक्ति और सुरक्षा प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन के समय भगवान शिव द्वारा हलाहल विषपान करने के पश्चात विष के प्रभाव से शिवजी को असह्य पीड़ा होने लगी। तब आदिशक्ति मां काली ने तारा का रूप धारण कर मां के रूप में शिव को अपने स्तनपान कराया। तब उनकी पीड़ा शांत हुई। तब से सभी प्राणियों के तारणहार शिव शक्ति रुपणी भगवती हीं तारा हैं।
पंडित अजय मिश्रा ने बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की अज्ञानता रूपी राक्षसों को संहार करने वाली, रक्षा करने वाली कलिकाल में एकमात्र ममतामय मां तारा ही हैं। मां तारा के एकनिष्ठ साघक वर्तमान पीठाधीश्वर पंडित अजय मिश्र ने बताया कि मां तारा के परम साधक जिन्होंने यहां तारापीठ की स्थापना कर अपनी समस्त महत्वाकांक्षाओं को मां तारा के चरणों में समर्पित कर दिया था। गोलोकवासी कालजयी पंडित अशोक मिश्रा ‘फक्कड़ बाबा’ ने ही तारापीठ की स्थापना की थी। यहां दिन-रात हर मुसीबतयदा लोगों के दु:ख, रोग-शोक इत्यादि से मुक्ति के लिए बड़ी संख्या में लोग आया करते थे। यह सिलसिला आज भी जारी है जहां से कोई भी व्यक्ति निराशा उदास होकर नहीं लौटते हैं। सबका कल्याण यहां होता है। फक्कड़ बाबा एवं तारापीठ की साधना एवं कृपा का आज भी घर-घर में चर्चा होती है। अजय बाबा ने श्रद्धालुओं को हार्दिक धन्यवाद दिया, आशीर्वाद दिया एवं सभी के कल्याण हेतु मां से प्रार्थना की।इस मौके पर जिन प्रमुख लोगों ने भाग लिया उनमें प्रमुख रूप से स्वामी सुमन गिरी अशोक मिश्रा तारापीठ मुख्य पुजारी अजय मिश्रा राजीव नारायण तिवारी मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राजीव नयन पांडे अभिलाष मिश्रा अविनाश मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ रंजीत पाठक आयुष मिश्रा राम उपदेश सिंह अभय सिंह मनीष तिवारी अंशु तिवारी रोशन राणा रजनी कुमार छोटू कुमार यादव बिट्टू सिंह ज्योति शिक्षा एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज मीरा मिश्रा अनीता डॉक्टर दिनेश सिंह प्रतिमा रानी कुमारी हर्षित वीणा देवी कौटिल्य मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार समाजसेवी मनीष कुमार मुरलीधर शर्मा देवी नीलू देवी निशु सिंह प्रोफ़ेसर गीता पासवान किरण पाठक शोभा देवी श्वेता कुमारी मृदुला मिश्रा सुनीता कुमारी डिंपल कुमारी प्रियांशु मिश्र का नाम शामिल है.