उद्धाटन की आशा में वर्षों से निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी बस पडाव मानपूर

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-गया से पूरब दिशा में वजीरगंज, हिसुआ ,राजगीर, बिहारशरीफ , नवादा, फतेहपुर, राजौली आदि जगहों के लिए जाने वाले बसों के लिए वर्षों से निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी बस पडाव मानपूर दो गांवों के लोगों के झगड़ा एवं अड़ियल रवैया के कारण राज्य सरकार एवं गया जिला प्रशासन चालू नहीं कर रही है, जिससे मुफस्सिल मोड़ , गौरक्षनी रोड, खिजरसराय रोड आदि में दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है ।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, बिहार प्रदेश युवा कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कॉंग्रेस प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, मानपूर प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, अमित कुमार बाबु, बालेश्वर सिंह पूर्व मुखिया, राम इकबाल सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, मोहम्मद ग़ालिब, रणजीत यादव, विकास यादव, कमलेश ठाकुर, मनोज कुशवाहा, रोहित पटेल, शंकर प्रसाद, आदि ने कहा कि नव निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी बस पडाव मानपूर के उद्घाटन कार्यक्रम 2022 में राज्य के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित था परंतु दो गांवों रसलपूर, लखनपूर के ग्रामीणों द्वारा अपने, अपने गांवों का जमीन का दावा करने तथा दोनों गांवों के लोग मानपूर की जगह अपने, अपने गांवों का नाम लिखवाने की जिद्द पर हंगामा करने लगे जिसके कारण उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।
नेताओ ने राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को सुझाव पेश करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी बस पडाव रसलपूर- लखनपूर, मानपूर, गया रखा जाये, ताकि दोनों गांवों रसलपूर लखनपूर के लोगों की मांग और मुराद पूरी हो जाये।नेताओ ने कहा कि नव निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी बस पडाव मानपूर के चालू होने से मुफस्सिल मोड़, गौरक्षनी रोड, खिजरसराय रोड में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी , तथा आमजनों को एक पूरी सुविधा युक्त बस पडाव उपलब्ध होगा जिसमें यात्री सेड, शौचालय, पेयजल आदि की बेहतर सुविधा मिलेगी।नेताओ ने कहा कि उद्धाटन के कार्यक्रम रद्द होने के तीन वर्षों बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन कुंभकर्ण निद्रा में सोयी हुई है, जबकि इसका जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए।नेताओ ने गया जिला अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गया सादर, अंचल अधिकारी मानपूर से नव निर्मित मानपूर बस स्टैंड को अविलंब चालू कराने की मांग किया है।