वन देवी मंदिर राघोपुर बिहटा में वेदरत्न सनातन सम्मेलन हुआ आयोजित

विश्वनाथ आनंद।
पटना (बिहार)- पटना जिला के वन देवी मंदिर राघोपुर बिहटा में वेदरत्न सनातन सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमेंपंडित निशापति मिश्र @ बुन्नू बाबा तथा हरि ओम मिश्र आदि द्वारा समवेत स्वर में वैदिक मंत्रोच्चारण स्वस्तिवाचन के साथ सनातन सम्मेलन प्रारम्भ हुआ।सम्पूर्ण भारत तथा सम्पूर्ण विश्व में सभी क्षेत्र में विश्वप्रसिद्ध गुरुकुल शिक्षा पद्धति के अंतर्गत गुरुकुल पाठ्यक्रम आधारित “वेदरत्न शिक्षा संस्कार रोजगार केंद्र” स्थापित करने का संकल्प लिया गया।”वेदरत्न शिक्षा संस्कार रोजगार केंद्र” एवं “वेदरत्न न्यायविधिविज्ञान संस्थान” का संचालन सभी क्षेत्र के सभी धर्मस्थल, मंदिर, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, न्यायालय, संगठन कार्यालय, पंचायत भवन तथा सामुदायिक भवन में किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पटना उच्च न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता तथा वेदरत्न विद्यालय गुरुकुल के संचालक अध्यक्ष पंडित कृष्ण बल्लभ शर्मा “योगीराज” तथा छोटी काशी के नाम से विख्यात राघोपुर बिहटा के निवासी सुप्रसिद्ध कर्मकांडी एवं संस्कृत के विद्वान पंडित निशापति मिश्र @ बुन्नू बाबा, पंडित हरि ओम मिश्र, पंडित नंदन मिश्र, पंडित मनोरंजन मिश्र @ मुंगेरी जी एवं दरभंगा क्षेत्र से आए पंडित प्रकाश झा और पटना साहिब क्षेत्र से आई वेदरत्न विद्यालय गुरुकुल की विद्यार्थी सुश्री दीपा मिश्र द्वारा सम्मेलन को संबोधित किया गया।इस वेदरत्न सनातन सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर सभी क्षेत्र में वेदरत्न शिक्षा संस्कार रोजगार केंद्र के स्थापन संचालन द्वारा सम्पूर्ण भारत एवं सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म संस्कृति के पुनर्जागरण एवं पुनर्स्थापना का संकल्प लिया गया।आज ही वनदेवी मंदिर राघोपुर, बिहटा में “वेदरत्न शिक्षा संस्कार रोजगार केंद्र” की स्थापना भी की गई।