टेउसा में लगाया गया अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर

WhatsApp Image 2025-04-19 at 8.35.02 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया जिला के अतरी प्रखंड स्थित सीढ पंचायत के टेउसा, डिहुरी पंचायत, नरावट पंचायत,एवं चकरा पंचायत के विभिन्न गांवों में शनिवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया । नोडल पदाधिकारी सरिता कुमारी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर लगाया गया. जिसमें सभी ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र,जॉब कार्ड,राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं अन्य कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई .

उन्होंने आगे कहा कि इसके अतिरिक्त प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। वहीं रोजगार सेवक मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि जो भी व्यक्ति एवं महिला मनरेगा में मजदूरी करना चाहते हैं, वह मनरेगा में काम कर सकते हैं. सरकार के तरफ से 100 दिनों तक का रोजगार दिया जा रहा है। वहीं टेउसा के किसानों ने कहा कि भूमिहीन किसानों का बैंक लोन माफ सरकार को करनी चाहिए । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने वालों में एसडीएम गोपाल कुमार, सीओ दिलीप कुमार, रोजगार सेवक मुजफ्फर हुसैन, मुखिया अरुण यादव, पंचायत सेवक सतेन्द्र सिंह, , मुकेश मांझी विकास मित्र, अमित कुमार बैंक वीसी,उमेश मांझी उपमुखिया , ग्रामीण बैजनाथ चौधरी, 20 सूत्री सदस्य, कुलदीप कुमार चौधरी, लखन चौधरी वार्ड सदस्य, दीपक गुप्ता,अरविंद मांझी,शंकर मांझी,शांति देवी, बुगली देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.