भाजपा के एस सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने इस्तीफा देकर कांग्रेस में समर्थकों के साथ हुआ शामिल

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार)- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजेन्द्र आश्रम के कार्यालय में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार कुशवाहा जी की अध्यक्षता में भाजपा के एस सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, ने अपने पद से इस्तीफा देकर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अशोक भारती ने कहीं. उन्होंने आगे कहा कि इस सुअवसर पर जननायक, राहुल गांधी जी के सानिध्य में रहे बिहार के प्रखंड प्रभारी माननीय राजीव पयासी जी , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमैर खांं, एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शाहाब रहमानी जी ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने वालों में सर्व श्री विद्या शर्मा,युगल किशोर सिंह, कुमार ओंकार शक्ति, धर्मेन्द्र निराला, लालसा देवी, संजय कुमार,धीरेन्द्र कुमार सिंह, लब्बी सिंह, राहुल रंजन,सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ नंदु चंन्द्रवंशी, शिवकुमार चौरसिया, रजनीश कुमार झून्ना, राज कुमार गुप्ता का नाम शामिल है.