टिकारी में परशुराम जयंती को सफल बनाने लेकर ब्रह्महर्षी कल्याण परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क अभियान

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी में पशुराम जयंती को लेकर ब्रह्मर्षि कल्याण परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने गुरुवार को अनुमंडल के मऊ, खैरा ,मॉक,तेतरिया,कोंच, समेत दर्जनों गांव में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन संपर्क किया गया है। वहीं धरणीधर ब्रह्मर्षि कल्याण परिषद के अध्यक्ष मदन शर्मा ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि आगामी 29 अप्रैल 2025 को टिकारी प्रखंड अन्तर्गत चिरैली रिलेक्स इन रिसॉर्ट टिकारी में पशुराम जयंती मनाई जाएगी.
जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्री एक हजार आठ श्री राम प्रपाना आचार्य जी महाराज होंगे। विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक जगदीश शर्म, पूर्व मंत्री अरुण कुमार, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान टिकारी विधायक अनिल कुमार होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व जिला परिषद सत्येंद्र नारायण सिंह, बिनोद शर्मा, भरत शर्मा , जितेंद्र शर्मा, सच्चितानंद शर्मा, जनता दल यूनाइटेड किसान प्रकोष्ठ गया जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, विष्णु प्रिया इंटरप्राइजेज राइस मिल के मालिक चंदन कुमार आदि ने कहा कि इस जयंती कार्यक्रम से लोगों में अच्छा संदेश मिलेगा. तथा समाज में एवं भगवान पशुराम जी के आदर्श को देखते हुए उनके विचार को लोग अनुकरण करेंगे.