तेज आंधी से कहि पेड़ गिरे तो कहि दीवार जिससे एक व्यक्ति हुआ घायल।

WhatsApp Image 2025-04-10 at 18.42.51

संवाददाता,

शेरघाटी ।अचानक तेज आये आंधी से शहर के अलग-अलग हिस्से में कई पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हुआ है,
वहीं शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय परिसर में भी एक बड़ा पेड़ के गिर जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा।
जबकि कई घरों में लगे करकट भी इधर-उधर बिखर गए।
अचानक हुए तेज आंधी व बारिश के कारण सड़क पर कचरा ही कचरा फैल गया,
और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं थाना मोड़ के निकट एक नीम के पेड़ गिर जाने से कई दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है गलिमत रही है उस वक्त दुकान में कोई नही था,जिससे कोई जान माल का खतरा नही हुआ,
शहर के उत्तरवारी मोहल्ला स्थित छात्रावास के बाउंड्री गिर जाने से 50 वर्षीय लड्डन आलम नामक व्यक्ति ऊपर दीवार गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने औपचारिक इलाज के बाद गया मगध मेडिकल के लिये रेफर कर दिया है।