गोपालपुर से पैक्स अध्यक्ष से रजनीश सिंह,चिताप कला से जितेंद्र यादव तो श्रीरामपुर से राहुल हुए विजयी घोषित।

संवाददाता,
शेरघाटी।: प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 9 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू किया गया।
सर्व प्रथम चिताप कला पैक्स के मतों की गिनती हुई जिसमें जितेंद्र यादव को सर्वाधिक 237 मत प्राप्त कर विजय घोषित हुए।
जबकि निकटतम प्रत्याशी मंजू देवी का 215 मत मिले।
निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ स्नेहिल आनंद ने मतों की गिनती के बाद विजई होने की घोषणा किया।
घोषणा के बाद बाहर निकलने पर समर्थकों ने माला पहना कर खुशी का इजहार किया और स्वागत किया।
श्रीरामपुर पैक्स से राहुल कुमार उर्फ बंटी सिंह 28 मतों से चुनाव जीतने में सफल हुए हैं।
उन्हें 168 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र सिंह उर्फ माधव सिंह को 140 मत प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार हनुमंत प्रताप सिंह को 126, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह को 103 मत से संतोष करना पड़ा। वहीं पांचवें स्थानों पर रवि रंजन सिंह को 87 मत मिला। इसी प्रकार गोपालपुर पैक्स से रजनीश कुमार को कुल 517 मत प्राप्त हुए,उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र कुमार को 213 मतो से हराया।
इस जीत के बाद
बधाई देने वालो में डॉ अमित कुमार,सुबोध कुमार सिंह,अरविंद सिंह,दिलीप यादव समेत कई लोगों ने प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी।