50 हजार का इनामी अंतराज्यीय अपराधी सहित दो गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला करने सहित कई मामलों में था वांछित

WhatsApp Image 2025-04-09 at 19.00.02

दिवाकर तिवारी

 

सासाराम। गत 23 जुलाई 2024 को उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को जिले के करवंदिया थाना एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ हीं करवंदिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर टोला निवासी देव गोंड के पुत्र परमेंदर गोंड एवं उसके सहयोगी शिवपुर टोला निवासी शंभू चौधरी के पुत्र बजरंगी चौधरी नामक दो अन्य अपराधी भी पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार हुए हैं, जिनके पास से एक ग्लैमर बाइक, 9.5 हजार नगद, दो स्मार्ट फोन बरामद हुआ है।

डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

मामले में बुधवार को आयेाजित एक प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि गत 23 जुलाई 2024 को घटमापुर गांव के बाहर उत्पाद विभाग की टीम शराब की कार्रवाई करने गयी थी। कार्रवाई के दौरान धंधेबाज अभिनंदन कुमार को पकड़ लिया गया और जब टीम के सिपाही आनन्द मोहन एक अन्य सिपाही गोविन्द चौहान के साथ गिरफ्तार धंधेबाज को बाइक पर बैठाकर पहाड़ी रास्ते से जा रहे थे तभी घटमापुर गांव के बाहर 6-7 की संख्या में खड़े लोग इनसे उलझ गये और हाथापाई के दौरान एक व्यक्ति ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर इन पर फायर कर दिया था, जिसमें बाइक पर पीछे बैठे सिपाही गोविन्द चौहान को बायें हाथ में गोली लग गयी। हालांकि पीछे से पुलिस बल को आता देख सभी वहाँ से फरार हो गये। घटना के बाद इस दौरान कार्रवाई में साक्ष्य के आधार पर संलिप्त अपराधकर्मी घटमापुर निवासी मनीष कुमार एवं बसंतपुर गांव निवासी बाबुलाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन सिपाही पर गोली चलाने वाला परमेंदर गोंड व उसका सहयोगी फरार चल रहे थे। डीएसपी ने बताया कि फरार परमेंदर की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था, जिसे गत सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर जिले के सकरी गांव से भागने के क्रम में परमेन्दर गोंड व उसके सहकर्मी बजरंगी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि परमेदर गोंड व उसके सहयोगी के विरूद्ध करवंदिया, सासाराम, शिवसागर, भभुआ एवं उत्तरप्रदेश के चंदौली में भी प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम में सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार, पुनि राहुल प्रभारी डीआईयू शाखा, करवंदिया थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह आदि शामिल रहे।