रामजलम शर्मा के निधन पर जिला पार्षद सत्यनारायण ने किया संवेदना प्रकट. -सत्येंद्र नारायण का क्षेत्र भ्रमण .

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )- टिकारी जिला पार्षद सतेन्द्र नारायण ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शक्ति बिगहा में अवधेश शर्मा के भाई विनोद शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट किया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने प्रखंड व अंचल से जुड़ी समस्याओं को रखा। श्री नारायण ने संबंधित विभाग से बात करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने निमसर के राम जलम शर्मा के निधन पर उनके परिवार जनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट किया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.