सूर्यमंदिर पर कलश स्थापना को लेकर आयोजित पूजन का निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 13 में कावनदी के तट पर स्थित काशी घाट पर अवस्थित सूर्यमन्दिर के प्रांगण से श्री छठ पूजा समिति काशी घाट के सदस्यों की देख रेख में पूरी विधी-विधान से पूजा अर्चना कर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा निकालने से पूर्व सूर्यमन्दिर के प्रांगण में अध्यक्ष धीरज गिरी, उपाध्यक्ष बसंत पटेल व पूर्व वार्ड पार्षद राजा पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना किया गया। यह कलश शोभा यात्रा नवनिर्मित सूर्यमन्दिर पर बन रहे विशाल गुम्बज के ऊपरी छोर पर कलश स्थापित करने के लिए निकाली गयी। इस कलश शोभा यात्रा में शहर की माताओं, बहनों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य रूप से इस कलश शोभा यात्रा में श्री छठ पूजा समिति काशी घाट के सम्मानित अध्यक्ष धीरज गिरी, पूर्व वार्ड पार्षद सह वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा पटेल, पूर्व सभापति प्रत्याशी सह समाजसेवी घनश्याम कुमार, पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, रितिक कुमार उर्फ विकु कुमार, राहुल कुमार, रितिक कुमार, दीपू पासवान, लक्ष्मण गिरी, सोनु ठाकुर के अलावे अन्य सदस्य शामिल थे। यह कलश शोभा यात्रा काशी घाट से निकल कर शहर के सभी मुख्य मार्गो से होकर आसकमिनी नगर होते हुए पुनः काशी घाट पहुंचा जहाँ कलश को सूर्यमन्दिर के ऊपर बन रहे गुम्बज पर स्थापित कर इसका समापन किया गया।