हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं

विशाल वैभव ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने हिंदू सनातन धर्मावलंबियों को विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह नव वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और उन्नति लेकर आए।डॉ. मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जो हमें अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है। यह केवल एक नया वर्ष नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और नवसंकल्प का अवसर है। इस अवसर पर हमें अपने सनातन मूल्यों को सहेजते हुए सामाजिक एकता और समरसता को मजबूत करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि विक्रम संवत 2082 का यह नव वर्ष भारतीय संस्कृति की महानता को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमें धर्म, संस्कार और आध्यात्मिक मूल्यों को आत्मसात कर समाज में भाईचारे और प्रेम का संदेश फैलाना चाहिए। सत्य, अहिंसा, सेवा और परोपकार के मार्ग पर चलते हुए हम समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं।डॉ. मिश्रा ने सभी से आग्रह किया कि इस नए वर्ष को आत्मनिर्माण, आत्मसंयम और समाजहित में योगदान देने के संकल्प के साथ मनाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और मंगलमय भविष्य लेकर आए।विक्रम संवत 2082 के इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर बबलू गुप्ता मंटू कुमारआदि