विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर सम्पूर्ण विश्व में शांति और मानवता का संदेश देता है- कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2025-03-27 at 6.33.07 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ,पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली ,जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, रामाश्रय सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, बोधगया प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष रामजी मांझी, डॉ राम उदय प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा, विद्या शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को एक धर्म विशेष के हाथों में सौपने की मांग को लेकर विगत एक महीने से जायदा दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन को अनुचित करार देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध संपूर्ण विश्व में मानवता, अहिंसा, एवं सत्य का संदेश देने के कारण विश्व के सभी धर्मों को मानने वाले लोग इनके अनुयाई एवं पूजने वाले है।

नेताओ ने कहा कि भगवान बुद्ध को सनातन धर्म मानने वाले इन्हें भगवान विष्णु का नौवां अवतार कहते हैं, तो बौद्ध धर्म मानने वाले देश के सैकड़ों देश इन्हें अपना भगवान मानते हैं।नेताओ ने कहा कि वैसे लोग जो किसी भी जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों को गाली देने वाला कभी भगवान बुद्ध का अनुयाई नहीं हो सकता।नेताओ ने कहा कि भगवान बुद्ध आजीवन संपूर्ण विश्व को मानवता का संदेश दिया था, ना कि नफरत का।नेताओ ने कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया किसी को भी अशांत करने या नफ़रत फैलाने का इजाजत नहीं देती । इसलिए जो भी इस धरती को अशांत करने या नफ़रत फैलाने की कोशिश कर रहा है, उसके खिलाफ राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन अविलंब कदम उठा कर कार्रवाई करने की कृपा करें।

You may have missed