पैक्स चुनाव पहले दिन 15 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा किया दाखिल

WhatsApp Image 2025-03-26 at 7.39.21 PM

नामांकन के उपरांत समर्थकों के साथ उम्मीदवार का फोटो।

शेरघाटी।प्रखंड कार्यालय शेरघाटी में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के प्रथम दिन 15 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें 6 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए एवं 9 लोगों ने सदस्य के लिए पर्चा भरा. निर्वाची पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए छः अलग-अलग पंचायत से उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जिसमें श्रीरामपुर पंचायत से दो, गोपालपुर पंचायत से दो एवं चितापकला पंचायत से दो उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि तीनों पंचायतों से सदस्य पद के लिए 9 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इधर बीडीओ ने बताया कि तीन पंचायत में पैक्स चुनाव के नामांकन के लिए तीन टेबल बनाया गया है. नामांकन की प्रक्रिया 26 एवं 27 मार्च तक चलने वाली है. इसके उपरांत 28- 29 मार्च को स्क्रुटनी होगी. 2 अप्रैल को अपराह्न 3:00 तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन प्रतिक चिन्ह भी उम्मीदवारों को आवंटित किया जाएगा. 9 अप्रैल को चुनाव तथा 11 अप्रैल को काउंटिंग होगी. उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव के नामांकन को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

You may have missed