आवास सहायक के विरुद्ध डीएम से करेंगे ग्रामीण शिकायत

WhatsApp Image 2025-03-24 at 9.23.31 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज ।बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के दो दर्जन से अधिक आवास योजना से वंचित लोग सोमवार को पंचायत के मुखिया आभा देवी से मिलकर आवास सहायक संजय सिंह पर अर्थ लोलुपता और मनमानी का आरोप लगाया। मुखिया आभा देवी ने लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। गौरतलब हो कि सुरेश मिस्त्री, मिथिलेश तिवारी, श्रीकांत तिवारी, विमला देवी, नथुनी पैसारी, गिरजा देवी सहित दो दर्जन से अधिक लोग सोमवार को मुखिया आभा देवी के घर पहुंचे और आवास सहायक संजय सिंह पर आरोप लगाते हुए शिकायत किया कि हम सभी योग्य व्यक्ति को आवास से वंचित कर पैसे और पैरवी के बल पर अयोग्य व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिये है। लोगों ने कहा कि नोनहर निवासी रिगन सिंह का ग्राम सभा सूची में नाम नहीं है, उसको लाभ दिया है। बीरेंद्र सिंह का पक्का का मकान है. उन्हें गौशाला के नाम पर लाभ दिया गया।

आमापोखर निवासीराजू राय, बशिष्ठ राय को पक्का मकान है उन्हें भी गौशाला के नाम पर आवास योजना का लाभ दिया गया है। जिस गरीब को मकान नहीं है। झोपड़ी में किसी तरह से अपने परिवार के साथ गुजर बसर करता है उसका नाम सूची से हटा दिया गया है। मुखिया से पूछे जाने पर बताई कि सूची का अवलोकन करने के बाद इस संबंध में पूर्व में हीं बीडीओ अमित प्रताप से शिकायत की दी। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने लोगों से डीएम रोहतास, डीडीसी रोहतास और एसडीएम बिक्रमगंज से शिकायत करने का सूझाव दिया। साथ हीं कहा कि मैं हर संभव आपलोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगी।योग्य व्यक्ति के बदले अयोग्य व्यक्ति को आवास देने का लगाया आरोप

You may have missed