468 अंक प्राप्त कर आदिती शीप्रा, 459 अंक प्राप्त कर अकमल फिरोज व 445 अंक करन ने प्राप्त कर अनुमंडल में लहराया परचम

WhatsApp Image 2025-03-25 at 6.45.14 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।
बीपीएस के सोनू सर, गणित शिक्षक मिंटू सर, रसायन शास्त्र शिक्षक आशुतोष सर एवं अभिषेक सर के मार्गदर्शन में मिली सफलता
द्रोणाचार्य क्लासेज ने आदिती शीप्रा का आगे की पढ़ाई नि:शुल्क करने की घोषणा।बिक्रमगंज।मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार इंटरमीडिएट 2025 वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें इंटर के साइंस संकाय में बिक्रमगंज श्याम नगर के आदिती शीप्रा ने 468 अंक प्राप्त कर अनुमंडल क्षेत्र प्रथम तथा जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं घुसियां कला निवासी अकमल फिरोज ने 459 अंक तथा बिक्रमगंज निवासी करन कुमार ने इंटर साइंस में 445 अंक हासिल किया है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान आदिती शीप्रा ने सफलता का श्रेय बीपीएससी के सोनू सर एवं माता-पिता के आशीर्वाद से मिला है। कहा कि फिजिक्स सर सोनू सर के मार्गदर्शन से मुझे 468 अंक प्राप्त हुआ। वहीं घुसिया कला के अकमल 458, बिक्रमगंज निवासी करन कुमार ने 445 अंक प्राप्त किया। करन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं सभी शिक्षकों को दिया है। जिसको में खुशियां की लहर दौड़ गई है। दोनों के घर बधाईयों का ताता लगा हुआ है।

You may have missed