वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर पहुंचे, दावत- ए -इफ्तार में की शिरकत

WhatsApp Image 2025-03-24 at 7.49.42 PM

संवाददाता ।

– दावत -ए- इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदार के साथ पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा साहेब भी पहुंचे, सभी ने सलामती की दुआ मांगी

– सामाजिक सौहार्द का संदेश देता है इफ्तार: मुकेश सहनी

– आज देश में नफरत फैलाने की बात होती है: मुकेश सहनी

पटना, 24 मार्च। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के डुमरी जयमल पहुंचे, जहां पार्टी द्वारा आयोजित दावत ए इफ्तार कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता सहित रोजेदार पहुंचे। इस इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा साहेब ने भी शिरकत की और रोजेदारों और बिहार के लोगों से अल्लाह से दुआ मांगी।बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह महीना पाक महीना है, जिसमें देश और दुनिया को बताने की जरूरत है कि हम सभी जाति और धर्म के लोग एक हैं। यह महीना न केवल पाक महीना है, बल्कि भाईचारे का भी महीना है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस देश में नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन यह दौर ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। यह कुछ महीनों के लिए है। उन्होंने कहा कि आज देश में कुछ लोग नफरत फैलाने की बात करते हैं। हम और आप मिलकर इस समय का मुकाबला करने के लिए तैयार रहें। बरसात ज्यादा दिनों तक नहीं रहती है, उस दौर में छाता निकालकर काम निकालना पड़ता है।उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई हम सभी के पूर्वजों ने लड़ी थी। यह देश सबका है, किसी और का नहीं है। उन्होंने स्थानीय लोगों और खासकर सभी रोजेदारों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 2020 में इस क्षेत्र से वीआईपी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन वे जनता को धोखा देकर अलग राह पकड़ ली।उन्होंने लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए विधानसभा चुनाव का इशारा किया और कहा कि आने वाले महीने में हमें बड़ी लड़ाई लड़नी है, जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू होनी चाहिए।

You may have missed