डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने गया जिले की विभिन्न जनसमस्याओं पर जिलाधिकारी डॉ एस. त्यागराजन से की मुलाकात

WhatsApp Image 2025-03-24 at 3.55.20 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने गया जिले की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर गया के जिला पदाधिकारीडॉ एस. त्यागराजन से जिला पदाधिकारी कार्यालय में की। इस बैठक में उन्होंने जिले की जनता द्वारा झेली जा रही समस्याओं को विस्तार से रखा और उनके शीघ्र समाधानकीमांगकीबैठक के दौरान प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल हैंआने वाले भीषण गर्मी को देखते हुएबिजली और पानी की समस्या – जिले के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं की जाय यातायात व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं की कमी और जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता पर ध्यान आकर्षित किया गया।

डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की अपील की, ताकि जनता को राहत मिल सके। जिला पदाधिकारी डॉ एस. त्यागराजन ने आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर देखेंगे और जल्द ही समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।भाजपा नेता डॉ. मिश्रा ने कहा कि वह जनता के हक के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आज के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर उपस्थित है।

You may have missed