अज्ञात अपराधियों ने टेटुआ गांव में घुसकर तेज धारदार हथियार से 21 वर्षीय युवक को किया हत्या

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- गया जिला के अतरी प्रखंड स्थित टेटुआ गांव में बीती रात्रि शनिवार को सुबोध चौधरी पिता देवेंद्र चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र को अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर तेज धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के एक वर्ष के बच्चा है जिसके माथा पर से पिता का साया उठ गया .बच्चे के ही हाथ से मुखग्नि दिया गया।बीती रात्रि में पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर मौके पर नीमचक बथानी डीएसपी ने दलबल के साथ घटना स्थल पर
पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया। घटना स्थल का जांच कर एफएसएल टीम गठित किया गया। पोस्टमार्टम कराकर शव गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. परिवार वालों को रो रो कर बुरा हाल है। रविवार को शाम में गांव के ही शमशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।