अनुग्रह मध्य विद्यालय में 227 बच्चों की हुई दृष्टि जांच

जिला स्वास्थ्य समिति के नेत्र चिकित्सकों की टीम ने की जांच।
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद के द्वारा गठित चलंत चिकित्सा दल ने डॉ रितेश के नेतृत्व में 227 बच्चों की दृष्टि जांच की। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में प्रथम स्तरीय दृष्टि जांच कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह, शिक्षाविद् आभा सिंह, आयुष चिकित्सक डॉ रितेश, डीसीएम कुमार आनन्द प्रकाश , करुणा सिन्हा सुगंधा सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित कक्षा 6-8 तक के 227 बच्चों का दृष्टि जांच किया गया।
जांच के क्रम में 11 बच्चों की दृष्टि बाधित पाई गई जिनका आगामी 8 मार्च को सदर अस्पताल औरंगाबाद में आधुनिक तकनीक से दृष्टि की पुनः जांच की जाएगी और उसके अनुरूप चश्मा मुहैया कराया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जम्होर के डॉक्टर रितेश, फार्मासिस्ट मोहम्मद तारिक एवं एएनएम पूनम व चंदा ने अच्छे टीम वर्क का नजीर पेश करते हुए अधिकतम बच्चों का विज़न चेक किया।