अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद समाज का वन भोज करने को लेकर किया अहम बैठक

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद सह अंतराष्ट्रीय दुसाध महासंघ के तत्वाधान मे प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर हेमन्त कुमार के आवास पर बैठक किया गया. बैठक मे निर्णय लिया गया की दुसाध (पासवान ) समाज का वनभोज किया जाय .वनभोज का कार्यक्रम आगामी 21 जनवरी दिन मंगलवार क़ो दुलारी गार्डेन बंगाली बिगहा मे आयोजन किया जायेगा. बैठक में समाज के स्वजातीय से वनभोज कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की गई.
बैठक मे मुंन्द्रिका पासवान, अरुण कुमार, कमलेश पासवान, बिंदेशवरी पासवान, जीतेन्दर पासवान, कृष्ण कुमार ज्योति, बिनोद पासवान, मदन पासवान, अशोक प्रसाद भारती, विपिन पासवान, सहित समाज के गन्यमान्य लोग शामिल हुए. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अशोक प्रसाद भारती ने कही.