ज़ेवर ज्वैलर्स के प्रो. राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा गरीबों के बीच वितरण किया गया चूड़ा तिलकुट गुड़

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )-नगर परिषद टिकारी के वार्ड 15 रिकाबगंज स्थित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पखवाड़ा व कड़कड़ाती सर्दी के देखते हुए जेवर ज्वेलर के प्रोपराइटर राजकुमार विश्वकर्मा& इंदु देवी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कूपन वितरण करवाकर आमाकुमां, बेनिपुर, रकसिया, जगदर, इजमाइल, शिवा बिगहा, मखपा, मिश्रबीघा, निसूरपुर, खैरा मठिया, नोनी, बेलदार बीघा आदि दर्जनों ग्राम से आए करीब सैकड़ों विधवा, दिबयांग, वृद्ध, असहाय, के बीच गर्म कंबल सहित चूड़ा, तिलवा, गुड़ का वितरण किया गया।

लोगो ने गर्म कंबल मिलने पर राहत महसूस किया। मौके पर वितरण समारोह के दरम्यान टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार, उपप्रमुख गया शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता शिवबल्लभ मिश्र, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिंधु जैन,वार्ड पार्षद सोनी देवी, संजय प्रकाश, राजा, दीपक, राजेश, धर्म, सुमन, पूजा राज राजकुमार पासवान, मधेश यादव, अर्जुन सिंह, कृष्णा सिंह, कमल पासवान, नरेश यादव आए लोग मौजूद रहे।