वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन 18 स्वर्ण पदक जीत कर शीर्ष पर रही कायम

चंद्रमोहन चौधरी.
बिक्रमगंज।वार्षिक खेलकूद समारोह का चौथा दिन शनिवार को भारी उलटफेर वाला रहा। दिन की शुरुआत सब जूनियर म्यूजिकल चेयर रेस मुकाबले से हुई। अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए सरस्वती हाउस ने एक गोल्ड अपने नाम किया। इसी मुकाबले में यमुना हाउस द्वितीय तथा सरस्वती की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बॉय वॉलीबाल मुकाबला नर्मदा और यमुना हाउस के बीच हुआ। जिसमें नर्मदा की टीम ने यमुना की टीम को 10 के मुकाबले 15 अंकों से पराजित किया। नर्मदा के गोविंद को बेस्ट प्लेयर चुना गया। सब जूनियर नीडल एंड थ्रेड मुकाबले में यमुना को प्रथम, नर्मदा को द्वितीय तथा सरस्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सब जूनियर गर्ल्स नीडल एंड थ्रेड मुकाबले में गंगा की टीम को संयुक्त रूप से प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। यमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन सीनियर गर्ल्स सिंगल मुकाबले में नर्मदा हाउस की खिलाड़ी को प्रथम तथा सरस्वती हाउस की खिलाड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
https://www.youtube.com/@ManasKatha-xr3oz/videos
सीनियर गर्ल्स डबल बैडमिंटन के मुकाबले में गंगा हाउस ने सरस्वती हाउस को पराजित करते हुए एक गोल्ड अपने नाम किया। जूनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में सरस्वती हाउस विजेता रही। इसी मुकाबले में गंगा हाउस को सम्मिलित रूप से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सिनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में नर्मदा हाउस को सम्मिलित रूप से प्रथम तथा द्वितीय स्थान तथा सरस्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आज के दिन का मुख्य आकर्षण नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताएं रही। छोटे बच्चों के टॉफ़ी रेस में कक्षा यूकेजी की तानवी को प्रथम कक्षा एलकेजी को सुमिरन तथा कक्षा यूकेजी की सलोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सीनियर लड़कों के भाला फेंक में नर्मदा हाउस को प्रथम सरस्वती हाउस को द्वितीय तथा यमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर लड़कियों के हाई जम्प मुकाबले में सरस्वती हाउस की खिलाड़ी प्रथम, यमुना हाउस की खिलाड़ी को सम्मिलित रूप से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सरस्वती हाउस सर्वाधिक स्वर्ण पदकों के साथ अभी भी शीर्ष पर है।
पदक तालिका
हाउस स्वर्ण रजत कांस्य
सरस्वती 18 09 11
नर्मदा 17 08 14
यमुना 14 18 10
गंगा 11 23 06