पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री श्री आलोक मेहता जी को बेवजह किया जा रहा परेशान-बीरेन्द्र गोप

धीरज गुप्ता ।

गया।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा बिहार एड०बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री आलोक मेहता को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। बीरेन्द्र गोप ने कहा कि जिस केश में आलोक मेहता जी के घर ईडी का रेड पड़ा है उस केश के एफआईआर में इनका नाम ही नहीं है। इन्होंने 2012 में ही अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि गबन का मामला 2021-2023 के बीच का है। गोप ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र सरकार के इशारे पर आईआरसीटीसी के मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को जबरदस्ती घसीटा गया उसी का पुनरावितृ आलोक मेहता जी के साथ किया जा रहा है।

सही मायने मे कहा जाय तो जो मोदी शरणं गच्छामि नहीं हुए उन्हें किसी न किसी तरह से प्रताड़ित करने कि अभियान चलाई जा रही है। एक तरफ केन्द्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है तो दूसरे तरफ केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले मीडिया के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है,उसी कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नेशनल दस्तक का खाता बिना कारण बताए हुए फ्रीज कर दिया गया है। बीरेन्द्र गोप ने कहा कि केन्द्र सरकार जितना भी हथकंडा अपना लें आलोक मेहता भारत के नेल्सन मंडेला लालू प्रसाद यादव जी एवं भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू के अनुयायी हैं वे न डरने वाले हैं और न ही झुकने वाले हैं। वीरेन्द्र गोप ने कहा कि अगर इसी तरह विपक्षी नेताओं को परेशान किया जाता रहा तो ओबीसी महासभा बिहार एवं राष्ट्रीय जनता दल बिहार सड़क से संसद तक इसका प्रतिकार करेगी।