भीमराव अम्बेडकर का अपमान किए जाने का निन्दा करते हुए पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ हनुमान नगर पटना में विरोध प्रदर्शन किया

विशाल वैभव,
पटना 22 दिसंबर 2024 , भारत के गृह मंत्री अमित शाह 17 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर चल रहे चर्चा के दौरान परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान किए जाने का निन्दा करते हुए पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ हनुमान नगर पटना में विरोध प्रदर्शन किया एवं अमित शाह होश में आओ बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे बाबा साहेब अमर रहे आदि नारे लगाए इस मौके पर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह जी अपने भगवान के पास जाएं हमारे भगवान बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग किया है कि अमित शाह जी बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चरण पकड़ कर माफी मांगें । विरोध प्रदर्शन में संघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास मिथलेश भारती, जयंत कुमार, विधा कुमार , नन्दू राम, गुड्डू कुमार, बनारसी मांझी , विजय दास, कृष्ण देवी, रेशमी देवी, कुशुम देवी, सविता देवी, हेमा देवी, आदि सामील थे ।