वाईसीसी चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में

WhatsApp Image 2024-12-22 at 17.41.58

विशाल वैभव,

पटना, 22 दिसंबर। वाईसीसी ने चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां इस का मुकाबला जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में वाईसीसी ने एसपीएस सीसीसी को 125 रन से हराया।

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए पवन यादव (72 रन) और सुशांत (59) के अर्धशतकों की मदद से 25 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन बनाये।

जवाब में आदित्य पांडेय (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एसपीएस सीसीसी की टीम 18.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन, नीतीन 34, तेजस्वी चौहान 17, पवन यादव 72, सुशांत 59,अतिरिक्त 15,साहिल 2/43, मिथुन 2/33, आदित्य राज 1/36, अनिमेष 2/37
एसपीएस सीसीसी : 18.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट लक्की राज 12,साहिल 29, अनिमेष 11, मिथुन 18, अतिरिक्त 17, उज्ज्वल 1/33, आदित्य पांडेय 5/26, मनोज सिन्हा 1/7,केशव रघुवंशी 1/24, सुशांत 1/1