आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान शुरू, जागरूकता रथ को सीएस ने दिखाई हरी झंडी
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर शुक्रवार को सासाराम सदर अस्पताल से विशेष जागरूकता रथ रवाना किया गया। रोहतास सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने हरी झंड़ी दिखा कर जागरूकता रथ रवाना किया। जो आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के संबंध में आमलोगों को जानकारी देगा और 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुरुष महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि जागरूकता रथ लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेगा। इस योजना के तहत सभी आयुष्मान कार्ड धारकों का 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है इसी को लेकर यह रथ रवाना किया गया है।
वहीं आयुष्मान गोल्डन कार्ड के जिला समन्वयक महावीर कुमार ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी महिला एवं पुरुषों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। साथ हीं 70 वर्ष अधिक उम्र वाले लोगों पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड में नाम नहीं है उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके अलावा पेंशनधारी व्यक्ति जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए सभी 70 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के पास सिर्फ आधार कार्ड होना जरूरी है।
तीन जगहों पर बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड
रोहतास जिले में तीन माध्यमों से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि सासाराम सदर अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा मौजूद है और आशा कर्मी भी हाउस टू हाउस जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगी।