जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से छठ घाट का निर्माण, फल्गु तट के पूर्वी छोर लक्खीबाग छठ घाट पर रहेगी यह व्यवस्था

मनोज कुमार ।

गया। फल्गु तट के पूर्वी छोर लक्खीबाग में छठ वतियों को बेहतर सुविधा देन के लिए छठ पूजा समिति लक्खीबाग के कार्यकर्ता द्वारा छठ घाट का निर्माण किया गया। कल शाम तक छठ घाट को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। इस छठ घाट पर 50 चेंजिंग रूम और टावर का भी निर्माण कराया गया।इस मौके पर समाजसेवी राजीव कुमार कन्हैया और युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित कुमार ने कहा कि फल्गु तट के पूर्वी छोर लक्खीबाग में छठ पूजा समिति के नेतृत्व में 1 किलोमीटर लंबा छठ घाट का निर्माण कराया गया।

सभी कार्यकर्ता आस्था और लगन के साथ मिलकर हम लोग जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से छठ घाट का निर्माण करा रहे हैं।यह छठ घाट पर गया नगर निगम का घोर अपेक्षा है। किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया। लक्खीबाग के आम जनता और छठ पूजा समिति के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ मिलकर जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से छठ घाट का निर्माण कर रहे हैं। सभी छठवर्ती से अनुरोध किया गया है कि फल्गु तट के पूर्वी छोर यह छठ घाट पर आकर अपना अर्घ्य दें।