ट्रक लूट कांड का 24 घंटे के भीतर उद्वेदन, चार अपराधकर्मी गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बीते सोमवार की रात करीब एक बजे शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक ट्रक चालक एवं सहचालक से हुए लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्वेदन करते हुए चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी अपराध कर्मियों के पास से लूट कांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, लोहे का त्रिभुजाकार कील, दो एंड्राइड मोबाइल एवं लूटी गई कुल 1400 सौ रुपए की राशि भी बरामद कर ली गई है और इस घटना में शामिल अन्य 2 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इधर मामले में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की रात उत्तर प्रदेश के बारॉबाकी से आलू लदा एक ट्रक सासाराम आ रहा था।

तभी शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर ग्राम घोरघट के समीप अपराधियों द्वारा सड़क पर पहले से लगाए गए लोहे के कील से ट्रक का अगला पहिया पंचर हो गया और जब ट्रक का चालक व सह चालक गाड़ी का निरीक्षण करने के लिए ट्रक से नीचे उत्तरे तो अज्ञात छः अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर दो एंड्राइड गोबाईल एवं चौदह सौ रूपया लूट लिया गया। डीएसपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला निवासी चालक केशव यादव द्वारा तत्काल लूट कांड की सूचना शिवसागर थाने को दी गई तथा उनके फर्दब्यान पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।उन्होंने बताया कि घटना के चंद घंटों के भीतर हीं लूट में शामिल 2 अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी, लेकिन कांड के सफल उद्वेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हमारे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, एस आई जितेन्द्र कुमार सिंह, एस आई मुकेश कुमार, एस आई तिल्ला उरॉव एवं थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से ग्राम घोरघट, कुम्हउ गेट व पताढी में छापेमारी कर घटना में शामिल अन्य दो अपराधकर्मियों को भी घटना में प्रयुक्त सभी सामान एवं लूटी गई राशि व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी शिवसागर थाना क्षेत्र के पताढीं गांव के निवासी हैं, जिसमें सोनू कुमार, मनोज बिंद, कृष्णा कुमार एवं डब्लू यादव शामिल है और कृष्णा कुमार व डब्लू यादव का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है।