गया जिला को बिहार का पर्यटन राजधानी बनवाने हेतु जनजागरण अभियान का किया गया शुभारंभ
विश्वनाथ आनंद.
गया( बिहार)-अति प्राचीन, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया जिला को बिहार का पर्यटन राजधानी बनवाने हेतु चरणबद्ध जनजागरण अभियान का शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर परिसर से शुरू किया गया।बिहार की राजधानी पटना के बाद सूबे के सबसे महत्वपूर्ण गया जिला जो पर्यटन राजधानी बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करता है।मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया जिला में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर तथा विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर बोधगया जिसे कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी सरकार द्वारा कर दिया गया है। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के धार्मिक एवं पर्यटन स्थानों जैसे शक्ति पीठ मंगला गौरी मंदिर, माँ चामुंडा मंदिर, मां बंगला स्थान मंदिर, मां बेलावाली मंदिर, माँ तारा मंदिर केसपा, बाबा कोटेश्वर मंदिर मेन, बेलागंज , कोंच स्वर महादेव मंदिर कोंच, बाबा बैजू धाम मंदिर, गुरुआ, धर्मारंन्य मंदिर बोधगया, सैकड़ों बौद्ध देशों का मंदिर एवं मोनेस्त्री , मार्कंडेय महादेव, रामशीला पर्वत मंदिर, प्रेतशीला पर्वत वेदी मंदिर, ब्रह्मयोनि पर्वत, मंदिर, कपिलधारा, पार्क, मुरली पहाड़ी, सिंगरा स्थान पर्वत, टीकारी किला, मकसुदपूर किला, सीता कुंड मंदिर, बागेशवरी मंदिर, बोधगया मठ, जगन्नाथ मंदिर बोधगया, पितृपक्ष के 54 वेदि, मूँगा गणेश प्रतिमा तथा स्फटिक महादेव मंदिर रामशीला, आदि सैकड़ों स्थल है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में गया को अविभाजित बिहार के वक्त जैसे रांची बिहार का दूसरा राजधानी था, उसी के तर्ज़ पर बिहार के विभाजन के उपरांत गया जिला को बिहार का पर्यटन राजधानी घोषित कराने की मांग को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्वजिलाअध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, दीपू लाल भैया, पंडित गोपाल सेन, ब्रजेश राय, बलिराम शर्मा, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ,टिंकू गिरी, अमरजीत कुमार आदि शामिल रहेंगे।
नेताओं ने कहा कि गया में रेल, सड़क एवं वायु तीनों का राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मार्ग उपलब्ध होने, जैसे जी टी रोड, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ग्रांडकोड रेल्वे लाइन पर अवस्थित गया रेल्वे स्टेशन, तथा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुविधा होने से यहां कोई भी व्यक्ति कुछ ही घंटे में देश, विदेश से यहां आ, जा सकते हैं।
नेताओं ने कहा कि गया जिला बिहार राज्य का उच्च शिक्षण संस्थानों का भी हब है, यहां बिहार का पहला आई आई एम, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, केन्द्रीय होटल मैनेजमेंट संस्थान, ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी, भी यही स्थापित है।
नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , राज्यपाल बिहार तथा मुख्यमंत्री बिहार एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री तथा बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री से गया जिला को बिहार का पर्यटन राजधानी बनाने की मांग किया है।