गौशाला से गाय चोरी को लेकर मालिक ने दर्ज कराई प्राथमिकी,मवेशी चोरों के आतंक से परेशान हैं लोग

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के इंटर विद्यालय के पीछे अवस्थित घर के बगल बने गौशाला से मवेशी चोरों ने एक दुधारू गाय की चोरी कर ली।गाय की चोरी को लेकर गोपालनगर निवासी अमरेंद्र सिंह के पुत्र कुंदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना को लिखित आवेदन दिया है।गौ मालिक कुंदन कुमार ने बताया कि वे गाय को बीते चार माह पूर्व 50000 रुपये में खरीदकर लाये थे।बीते रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे गाय को घर के बगल में बने गौशाला में बांधकर परिवार समेत सोने चले गए।जब सोमवार की सुबह जागे तो देखा कि गाय गौशाला में नहीं बंधा हुआ था।आसपास काफी खोजबीन भी किया गया किन्तु गाय के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई।उन्होंने बताया कि चोरी हुए गाय का रंग भूरा है और अभी वो गर्भवती है,जो आगामी 10 से 15 दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली थी।गौ मालिक ने यह भी बताया कि गाय गर्भवती होने से पूर्व सुबह-शाम मिलाकर 15 से 20 लीटर दूध दिया करती थी।वहीं गाय के चोरी होने के कारण पूरा परिवार परेशान है।

बीते दो-तीन माह में दर्जनों दुधारू गायों की हो चुकी है चोरी

गौ सेवा एवं परिवार को शुद्ध दूध पीने को मिलने के उद्देश्य से लोग गाय को बड़े लाड़-प्यार से पालते हैं।वहीं एक गाय को खरीदने में औसतन 40000 से 60000 रुपये की लागत लगती है।गौ मालिक गाय को रखने के लिए घर के आसपास ही गौशाला आदि बनाते हैं।लेकिन मवेशी चोरों के आतंक से लोग गाय पालने में असहज महसूस करने लगे हैं।मिली जानकारी के अनुसार बीते दो-तीन माह में नगर पंचायत के बभनटोली,उपरटंडा,जगजीवन नगर समेत अन्य कई जगहों से दर्जनों गायों की चोरी की जा चुकी है।नगर पंचायतवासी गोलू सिंह,कक्कू सिंह,छोटू सिंह,जयराम सिंह एवं फुही देवी आदि लोगों ने बताया कि उनके गौशाला से भी चार-पांच दिनों के अंतराल में गायों की चोरी हुई है।हालांकि गाय चोरी को लेकर कुछ लोगों ने ही थाने को आवेदन दिया है।जबकि अधिकांश लोग सिर्फ चौक-चौराहों पर चर्चा कर गौ मालिकों को सतर्क रहने की सलाह देते नजर आए हैं।बीते जुलाई माह में ड्योढ़ी निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र मिथलेश सिंह उर्फ मिठू सिंह के गौशाला से गाय की चोरी हुई थी।जिसको लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुए गाय को हरदिया सेक्टर ए निवासी दिलीप सिंह के घर से बरामद किया था एवं राजा कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।वहीं दुधारू गायों की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गाय चोरी को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस के गुप्तचरों क्षेत्र में सक्रिय हैं।जल्द ही गाय चोरी करने वाले लोग पुलिस गिरफ्त में होंगे।

You may have missed