मौसमी दैनिक वेतन भोगी कर्मी अपनी नियमितीकरण करने को लेकर किया अहम बैठक- सत्येंद्र कुमार

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार):– “ये संघर्ष नहीं आसान साथियों ! / समझो, एक आग की दरिया है,जिसमें डूब के पार जाना है !”—उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने आज यहां सिंचाई विभाग के कार्यालय प्रांगण में आयोजित विभाग के ही मौसमी-दैनिक-वेतनभोगी कर्मचारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि सेवा का नियमितीकरण और सालों भर काम की लड़ाई को जीतने के लिए यह जरूरी है कि बिहार विधान सभा के अगले सत्र के दौरान दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान सभी मौसमी कर्मी दोनों दिन वहां खूंटा गाड़ कर जमें रहें और सरकार को अपनी मांगें मानने को मजबूर कर दें ।

31 या 1 तारीख कब मनाएंगे दीवाली और कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न ताकी धन धान्य की हो वृद्धि – YouTube

यह ज्ञातब्य हो कि अपनी राज्य कमिटी के निर्णय के आलोक में सिंचाई विभाग के मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की सेवा के नियमितीकरण एवं अन्य चौदह सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु बिहार विधान सभा के अगले सत्र के दौरान विधान सभा के समक्ष दो दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है जिसकी तैयारी के सिलसिले में आज यहां दाऊदनगर सबडिवीजन लेवल की यह बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर उक्त दो दिवसीय धरना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना चलने का संकल्प लिया । धरना की तिथि विधान सभा सत्र की तिथि घोषित होने के बाद राज्य कमिटी के द्वारा तय की जाएगी ।
इस बैठक में SOP के नाम पर भ्रष्टाचार के नए दरवाजे खोलने वाले निर्णय के खिलाफ आम जनता के बीच जबरदस्त भंडाफोड़ अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया ताकि जनता यह जान सके कि SOP से न तो किसानों को कोई फायदा होने वाला है और न ही कर्मचारियों को कोई फायदा होने वाला है ; बल्कि इससे सिर्फ और सिर्फ भ्रष्ट अफसरों,ठेकेदारों एवं भ्रष्ट नेताओं को ही फायदा होने वाला है ।
इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले निकट भविष्य में सेवा के नियमितीकरण के अलावा अपनी तात्कालिक मांगों में शामिल अन्य विभिन्न मांगों ; जैसे-सेवा के नियमितीकरण होने तक सभी मौसमी कर्मियों को सालों भर काम की गारंटी करने, स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा मौसमी कर्मियों के खिलाफ किए जा रहे शोषण-दमन-उत्पीड़न बंद कराने,सभी मौसमी कर्मियों को विभाग के स्तर से पहचान-पत्र निर्गत कराने, उन्हे वर्दी,टॉर्च, सिटी,साइकिल,छाता एवं कार्य से संबंधित अन्य उपकरण मुहैय्या कराने,मौसमी कर्मचारियों से स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सादा मास्टर-रॉल पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर उन्हें वेतन से वंचित कर देने की प्रवृति पर रोक लगवाने, उनके खाते में राशि भेजकर भी उनसे वापस राशि वसूल कर लेने की प्रथा बंद करवाने,मौसमी कर्मियों के साथ पदाधिकारियों द्वारा गुलामों जैसे किए जा रहे अपमानजनक दुर्व्यवहार बंद कराने एवं उक्त मामलों से संबंधित शिकायतों की विभाग के बाहर के किसी प्रशासनिक पदाधिकारी से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करवाने, इत्यादि 15-सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए भी राज्य स्तर से लेकर डिवीजन स्तर तक अपना धारावाहिक और जुझारू आन्दोलन जारी रखा जाएगा !
इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष- जयराम सिंह ने की जबकि संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष- रविशंकर कुमार ने किया ! इनके अलावा इस बैठक में मौसमी कर्मचारी यूनियन के दाऊदनगर डिवीजन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार,उपाध्यक्ष- रविशंकर कुमार, छोटन बैठा,बबन यादव,हरिनंदन पासवान,संजय कुमार,श्रीराम चौधरी,राजकेश्वर राम,बबन राम, परमा यादव, बिनोद कुमार,डोमा ठाकुर,दारोगा पासवान,सिपाही चौधरी,बिनोद राम,इत्यादि दर्जनों मौसमी कर्मियों ने भी भाग लिया.

You may have missed