बड़ी घटना के अंजाम देने के योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार
चंदन मिश्रा ।
आमस पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि देशी कट्टा,मैजिन समेत कारतूस बरामद।
शेरघाटी।आमस थाना क्षेत्र के कालवन टोला आजाद बीघा पहाड़ के निकट कुछ अपराधी तत्व के लोग हथियार के साथ बड़ी घटना के अंजाम देने के योजना बना रहे 3 अपराधियों को आमस पुलिस ने किया गिरफ्तार उक्त घटना के जानकारी देते हुए।शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बड़ी घटना के अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आमिर खान पिता स्व.अनवर खान ग्राम सीहुली एवं रंजीत कुमार पिता स्व. सरदार यादव कालवन थाना आमस वहीं विशाल सिंह पिता स्वर्गीय विनोद सिंह ग्राम गुनेरी थाना गुरुआ का निवासी है।पूछताछ तीनो अपराधियों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी और शराब के नशे में धुत पाए गए।
जबकि जांच पड़ताल किया गया तो 1. आमिर खान के पास से एक पिस्टल अनलोड, 40 जिंदा कारतूस एवं दो स्मार्टफोन,
2. रंजीत कुमार के पास से तीन जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन,जबकि विशाल सिंह के पास से एक मैगजीन जिसमें चार जिंदा कारतूस अनलोड एवं एक स्मार्टफोन समेत एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है,अपराधियों ने बताया कि पकड़ा गया मोटरसाइकिल तूफानगंज गांव के रहने वाला एक व्यक्ति का है,जो छोड़कर भाग गया है,उक्त मामले में आमस थाना कांड संख्या 361/24 धारा 25 व 26/35 आर्म्स एक्ट एवं बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर.तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।पकड़े गए अपराधी।
आमिर खान पिता स्व.अनवर खान सिहुली,
रंजीत कुमार पिता स्वर्गीय सरदार यादव ,ग्राम कालवन
विशाल सिंह पिता स्वर्गीय विनोद सिंह ग्राम गुनेरी थाना गुरुआ।
बरामद समान।
देशी पिस्टल 01
कारतूस 11
मैगजीन 01
मोबाइल 01
मोटरसाइकिल 01