पुलिस के दबिश से शराब धंधेबाजों में खौफ,86 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र में पुलिस की दबिश से शराब धंधेबाजों में खौफ व्याप्त है।शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जंगली क्षेत्रों में भी पुलिस के गुप्तचर शराब धंधेबाजों पर पैनी नजर बनाए हुए है।बीती रात्रि पीएसआई रौशन कुमार एवं पीटीसी जयप्रकाश चौधरी ने पुलिस बलों के सहयोग से बुढ़ियासाख से धमनी वाले रास्ते से एक बाइक पर लदे 86 बोतल देशी शराब को जंगली क्षेत्र में खदेड़ कर जब्त किया।साथ ही सीमावर्ती झारखण्ड के कोडरमा जिले के एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार शराब धंधेबाज सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी गांव से पहले बुढ़ियासाख से धमनी गांव होते हुए रजौली के अन्य क्षेत्रों में देशी व विदेशी शराब के साथ-साथ महुआ शराब की खेंप को पहुंचाने का काम करते हैं।

इन शराब धंधेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा सख्ती बरती जा रही है।गुप्तचरों के माध्यम से शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्रत्येक दिन पुलिस छापेमारी कर रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि बुढ़ियासाख से धमनी गांव के रास्ते शराब की खेंप आने की गुप्त सूचना मिली।गुप्त सूचना के आलोक में गश्त में रहे पुलिस बलों को छापेमारी हेतु भेजा गया।पुलिस वाहन को दूर से आता देख शराब धंधेबाज बाइक घुमाकर भागने का बहुत प्रयास किया गया।किन्तु पुलिस बलों ने शराब धंधेबाज को खदेड़ कर पकड़ लिया।पुलिस बलों ने हीरो होंडा बाइक संख्या बीआर27के2672 पर पीछे बोरे में रहे 180 एमएल के 86 बोतल देशी शराब को जब्त किया।साथ ही झारखण्ड के कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र निवासी संत कुमार मेहता के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवक से बाइक के कागजात की मांग किये जाने पर वैध कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब एवं बाइक के अलावे गिरफ्तार शराब धंधेबाज और बाइक मालिक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार युवक के स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

You may have missed