छठ पूजा समिति काशी घाट की बैठक सम्पन्न

चंद्रमोहन चौधरी ।

बुधवार की संध्या में आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 13 के काशी घाट स्थित भगवान भास्कर के प्रांगण में श्री छठ पूजा समिति काशी घाट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री छठ पूजा समिति काशी घाट के अध्यक्ष पद हेतु निवर्तमान अध्यक्ष धीरज गिरी, कोषाध्यक्ष रितिक कुमार उर्फ विकु कुमार व उपाध्यक्ष बसंत पटेल उर्फ बसंत चौधरी को मनोनीत किया गया। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व वार्ड पार्षद राजा जितेंद्र कुमार उर्फ राजा पटेल ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह राम विनय पटेल (पटेल सर) व पूर्व सभापित प्रत्याशी घनश्याम कुमार ने काशी घाट के सदस्यों की काफी सराहना करते हुए कहा कि छठ पूजा समिति काशी घाट के सदस्य पूरी ईमानदारी के साथ अपना जिम्मेवारी समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है।

इस कड़ाके की ठंड में छठ व्रतियों की सुरक्षा का पूर्ण रूप से ख्याल रखते हुए गोताखोर के रूप में अपनी भूमिका निभाते है। इतने कर्तव्यनिष्ठ कमिटी के सदस्य शायद हीं कहीं देखने को मिलेगा, जो काबिले तारीफ है। बैठक में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को कमिटी के समक्ष रखा। इस दौरान काशी घाट की अच्छी तरह से साफ-सफाई के साथ-साथ रौशनी की पर्याप्त मात्रा में ब्यवस्था करने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। काव नदी में छठ व्रतियों के द्वारा स्नान करने व अर्ध्य देते वक्त काव नदी में किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित नही हो इसका पूर्ण ध्यान रखना होगा। शांतिपूर्ण माहौल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सम्पन्न कराने के लिए अपील किया गया। किसी भी परिस्थिति में काशी घाट पर आए हुए छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नही करना पड़े इसका जिम्मेवारी पूर्वक ध्यान रखना होगा। वक्ताओं के द्वारा भगवान भास्कर का प्राण प्रतिष्ठा करने पर भी चर्चा व विचार विमर्श किया गया। मौके पर पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, पूर्व उप चेयरमैन विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह, राजकुमार सिंह, अविनाश वर्मा, रितिक कुमार उर्फ विकु, विवेक सिंह, उप कोषाध्यक्ष मोनू पटेल, सचिव रंजन गिरी, उप सचिव मंतोष यादव, एंकर सोनु ठाकुर, मेला प्रभारी अमित गिरी, मुन्ना गिरी, भरत गिरी, लक्ष्मण गिरी, पिन्टु रवानी, गोपाल कुमार, आशुतोष कुमार, अतुल कुमार, बिटू पटेल, किशु गिरी, सुमित मिश्रा के अलावे अन्य सदस्य व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

You may have missed