टिकारी के विद्यालयों में दिनकर जयंती समारोह की चर्चा जोरों पर- हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया )- टिकारी के सभी विद्यालयों में दिनकर जयंती समारोह की चर्चा जोरों पर है l विगत आठ वर्षो से टिकारी शहर में माँ निर्दोष सेवा केंद्र के तत्त्वाधान में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है l इस वर्ष यह आयोजन 28 सितम्बर 2024 को सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविधालय, टिकारी में आयोजित किया जाएगा l आयोजक हिमांशु शेखर ने बताया है कि,इस कार्यक्रम में 18 विद्यालय और एक महाविधालय भाग लें रहे है l
हर विद्यालय से एक विद्यार्थी काव्यपाठ, एक निबंध लेखन और एक चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेंगे l इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार है, मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी शाही, मुख्य वक्ता के रूप में कुलसचिव प्रो विपिन कुमार शिरकत करेंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत अपर पुलिस महानिदेशक राज्यवर्धन शर्मा करेंगे l इस कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो कुसुम कुमारी, सेवा निवृत विशेष सचिव राय मदन किशोर, अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आंनद भी शामिल हो रहे है l यह कार्यक्रम बच्चों में साहित्य में रूचि पैदा करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया थाl कार्यक्रम में विद्यालयों की बढ़ती संख्या एवं बच्चों में बढ़ता उत्साह इस कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है l बच्चों को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है l इस कार्यक्रम पर सभी साहित्य प्रेमियों की नजर रहती है l यह कार्यक्रम टिकारी में एक नया इतिहास रच रहा है l