आगामी 15 अक्टूबर2024 तक बिहार सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तो बिहार के गृह रक्षा वाहिनी पटना में अनिश्चितकालीन देगी धरना- रमाकांत सिंह
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ औरंगाबाद के तत्वाधान में एक आम सभा शुक्रवार को आयोजित किया गया. जिसमें राज्य के गृह रक्षोंको के हित में केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक आहूत की गई. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर 2024 तक बिहार सरकार 21 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करेगी तो बिहार के गृह रक्षा वाहिनी पटना में अनिश्चितकालीन धरना देगी. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी औरंगाबाद के अध्यक्ष रमाकांत सिंह ने कही.
उन्होंने आगे कहा कि गृह रक्षा वाहिनी लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष ज्ञापन सौंप रही है. इसके बावजूद भी सरकार द्वारा मेरी मांगों पर अमल नहीं किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि यदि मेरी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो विवश होकर बिहार के सभी गृह रक्षा वाहिनी 15 अक्टूबर 2024 से अनिश्चितकालीन धरना देने एवं चट्टानी एकता का परिचय देंगे.